उत्तर प्रदेश: सरकारी प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक 35 वर्षीय महिला शिक्षिका की उसके स्कूल के ही एक सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई. यह घटना शनिवार दोपहर को हुई और सहायक शिक्षिका आराधना रॉय को उनके पुरुष सहकर्मी अमित कौशल ने दो बार गोली मारी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बंदूक (Photo Credits-IANS)

सीतापुर/उत्तर प्रदेश, 22 नवंबर: सरकारी प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) में एक 35 वर्षीय महिला शिक्षिका की उसके स्कूल के ही एक सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर.पी. सिंह के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर को हुई और सहायक शिक्षिका आराधना रॉय को उनके पुरुष सहकर्मी अमित कौशल ने दो बार गोली मारी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना स्कूल रजिस्टर में छुट्टियों के दर्ज करने से संबंधित शुरू हुई बहस के बढ़ने से हुई. बहस में क्रोधित कौशल ने आराधना को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, आराधना का कथित तौर पर कौशल के साथ संबंध था, लेकिन उनके संबंधों में हाल ही में खटास आ गई थी.

यह भी पढ़ें: Vienna ‘Terror’ Attack: विएना ‘टेरर’ अटैक में दो लोगों की मौत, गोलीबारी में 15 घायल, एक सस्पेक्ट की गोली मारकर हत्या

मृतका ने कौशल के खिलाफ स्कूल के अधिकारियों के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद हुई जांच के बाद कौशल को चेतावनी जारी की गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share Now

\