उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ की खिलौना फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की हुई मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के देहली गेट क्षेत्र में मंगलवार को बेवी टॉय बनाने वाली फैक्ट्री में हुए तेज धमाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि जिले के देहली गेट थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर खटीकान चैराहे के पास बेबी टॉय बनाने पुरानी फैक्ट्री है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

अलीगढ़, 14 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले के देहली गेट क्षेत्र में मंगलवार को बेवी टॉय बनाने वाली फैक्ट्री में हुए तेज धमाके (Factory Explosion) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल (Injured) हुए हैं. पुलिस अधीक्षक (शहर ) अभिषेक ने बताया कि जिले के देहली गेट थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर खटीकान चैराहे के पास बेबी टॉय (Baby Toy) बनाने पुरानी फैक्ट्री है. मंगलवार को परिवार के सदस्यों के अलावा मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी कंप्रेशर मशीन में आग लगने से धमाका हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत और छह घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपावली नजदीक होने के चलते कारखाने में पूरी क्षमता के साथ काम हो रहा था. अचानक तेज विस्फोट हुआ. धमाके इतने तेज थे कि आस-पास मकान की छतें उड़ गईं और दीवारें गिर गईं. धमाके का कंपन इलाके में दो-ढाई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ धूल का गुबार और हड़कंप की स्थिति बन गई.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया त्योहारी एडवांस का तोहफा, वित्त विभाग को योजना तैयार करने के दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि देहली गेट थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में चार लोगों की मृत्यु हुई है. घटना किस तरह के विस्फोट से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. जो घायल हैं, उनका उपचार बेहतर से बेहतर हो, इसकी भी व्यवस्था कर रहे हैं.

Share Now

\