Uttar Pradesh: प्रयागराज में शादी समारोह में हाथी ने मचाया उत्पात, जान बचाने के लिए वहां से भागे दूल्हा और बाराती (Watch Video)

प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव में 11 जून को एक बारात आई. बारातियों के साथ शादी समरोह में द्वार पूजा के लिए साथ में हाथी भी आया था. बारातियों के साथ हाथी बारात में आने के बाद लोगों ने बारात पहुंचने के कुछ समय बाद द्वार-पूजा के लिए पटाखा फोड़ने लगे. पटाखों की आवाज सुनकर हाथी भड़क उठा

शादी समारोह में हाथी ने मचाया उत्पात (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक शादी समारोह के दौरान बारात के साथ आया हाथी (Elephant) अचानक से भड़कने के बाद बेकाबू हो गया. जिसके बाद बारात में आये बारातियो के साथ दूल्हे को अपनी जान बचाने के लिए बग्घी से उतर पर वहां से भागना पड़ा. हाथी के भड़कने के बाद महावत उसे काफी नियंत्रित करने की कोशिश करता रहा था. लेकिन उसने उत्पात मचाना शुरू करने के बाद रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था. बेकाबू हुए हाथी ने पंडाल तोड़ने के साथ ही कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दिया. यही नहीं उसने गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया.

दरअसल सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव में 11 जून को एक बारात आई. बारातियों के साथ शादी समरोह में द्वार-पूजा के लिए साथ में हाथी भी आया था. बारातियों के साथ हाथी बारात में आने के बाद लोगों ने बारात पहुंचने के कुछ समय बाद द्वार-पूजा के लिए पटाखे फोड़ने लगे. पटाखों की आवाज सुनकर हाथी भड़क उठा. इसके बाद फिर क्या था. शादी के पंडाल और उससे आस- पास खड़ी गाड़ियों को वह तहस नहस करने लगा. देखते ही देखते शादी के पंडाल में हंगामा मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, चार दिन में दो की मौत, सिंगरौली जिले में दशहत का माहौल

देखें वीडियो:

बता दें कि प्रयागराज के ग्राम नारायणपुर थाना थरवई के रहने वाले आनंद त्रिपाठी पुत्र राजेश बाबू की बारात बड़े ही धूम- धाम के साथ शुक्रवार को प्रयागराज के अमलापुर मलवा गांव पहुंची. बारात में लोगों के स्वागत के और द्वार पूजा के लिए दूल्हे की तरफ से हाथी के साथ ही घोड़े लाये गए. लेकिन हाथी के बेकाबू होने से वह गाड़ियों को तहस- नहस करने लगा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के तुरंत बाद तीन थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंच किसी तरह से देर रात गांव वालों की मदद से हाथी को काबू में किया. जिसके बाद किसी तरह से देर रात शादी संपन्न हुई और बाराती खाना खाए.

Share Now

\