कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी शहीद-  STF ने संभाला मोर्चा
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी की. जिससे आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में बीकरू गांव (Bikaru village) में छापेमारी करने गई थी. इस दौरान अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. कानपुर के एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस  दर्ज था और इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई हुई थी. Locust Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में दिखा टिड्डी दल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

यूपी के डीजीपी (DGP) एचसी अवस्थी (HC Awasthi) ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था. जिस वजह से पुलिस उसे पकड़ने गई थी. लेकिन रास्ते में उसने जेसीबी खड़ा कर पुलिस टीम का मार्ग बाधित कर दिया. जब फोर्स गाड़ी से नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई, जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे. इसलिए हमारे आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए.

उन्होंने आगे बताया कि इस गोलीबारी में सात पुलिसकर्मी घायल हुए है. फिलहाल ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ संभाल रही है. ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. आईजी, एडीजी और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे है. साथ ही कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है.

अपराधियों की फायरिंग में सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू शहीद हुए है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कर्तव्यपालन के दौरान जान गंवाने वाले आठ पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है.