UP: जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का जोरदार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
उत्तर प्रदेश के जालौन में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट हुआ है. यह एक्सीडेंट आलमपुर बाईपास के करीब हुआ. राहत की बात है कि हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे बाल-बाल बच गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Uttar Pradesh Deputy Minister Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश कुमार (Yogesh Kumar) की कार का एक टैक्टर से जोरदार टक्कर हुआ है. यह टक्कर आलमपुर बाईपास के करीब हुआ. राहत की बात है कि हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे बच गए. डिप्टी सीएम के बेटे योगेश कुमार मौर्य अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जा रहे थे. इस बीच उनकी फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोर थी की दूर तक इसकी आवाज सुनी गई और फॉर्च्यूनर के पचखड़े उड़ गए. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम के बेटे योगेश कुमार मध्य प्रदेश के जिला दतिया में मौजूद मां पीतांबरा के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: गौतमबुद्ध नगर जिले में विभिन्न सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत
बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. मौर्य सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पल्लवी पटेल से चुनाव हार गए थे. हालांकि पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है.