एटा (उप्र) 16 जनवरी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम शिवसिंहपुर स्थित खेत में पेड़ पर शुक्रवार को एक युवक का शव लटका पाया गया। युवक के पिता ने एक महिला चिकित्सक पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. पुलिस की सूचना पर शनिवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त शिवम (24) के रूप में की. पुलिस ने आज उसका पोस्टमार्टम कराया. पुलिस के अनुसार कोतवली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मरथरा निवासी मोहर सिंह का बेटा शिवम एटा के पीपल अड्डा स्थित एक मकान में किराए पर रहता था और वह एटा में कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहा था.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे युवक के पिता मोहर सिंह ने बताया, ''उसके पुत्र से एक महिला चिकित्सक की लड़की फोन पर बातचीत किया करती थी और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.'' उन्होंने बताया, ''शिवम ने रिश्ते के चाचा को फोन पर बताया कि उसको चिकित्सक के 4-5 लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है. उसकी जान खतरे में है, उसको बचा लो, यह कहते समय किसी ने छीन कर फोन काट दिया. उसके बाद कई बार फोन मिलाने के बाद भी बात नहीं हो सकी.'' Maharashtra: पालघर में युवक 5 साल तक महिला के रिलेशनशिप में रहा, शादी के लिए दबाव डालने पर हत्या कर शव को घर की दीवार में छुपाया
पिता का आरोप है कि महिला चिकित्सक ने शिवम की हत्या कराकर शव फांसी पर लटकाया है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात इन्द्रेश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गयी है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)