Dalit Girl Raped, Murdered In Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दलित लड़की की रेप के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी
दुष्कर्म/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश में हाथरस में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि बाराबंकी में इस तरह की एक और घटना सामने आयी है. यहां के सतरिख थाना क्षेत्र में धान काटने गई 18 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अभी आरोपियों की तलाश जारी है. बराबंकी प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम ने बताया कि बाराबंकी के थाना सतरिख में एक युवती का शव धान के खेत पर मिला था. मृतका के पिता की तहरीर के अनुसार, उसकी उम्र 18 वर्ष की थी. तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सतरिख में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पोस्टमार्टम र्पिोट के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धारा 376 भी लगा दिया गया है. मृतका के परिजनों पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अहम सुराग जुटा लिए गये हैं. घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.

बाराबंकी के थाना सतरिख की ग्राम पंचायत सेठमऊ की अनुसूचित जाति की किशोरी की हत्या के मामले में देर रात उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी. किशोरी की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई थी। डॉक्टरों के पैनल व वीडियोग्राफी में हुए पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात के बाद गांव में फिलहाल एहतियातन पुलिस बल तैनात है. आइजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और परिवारजन के बयान को दर्ज कराया है.

वारदात को लेकर राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए. जैदपुर से सपा विधायक गौरव रावत व कांग्रेस नेता तनुज पुनिया समर्थकों के साथ पोस्टमार्टम हाउस और गांव पहुंचे व परिवारजन से बात कर सांत्वना दी थी. सपा विधायक ने प्रशासन पर पीड़ितों को पोस्टमार्टम हाउस आने से रोकने का आरोप लगाया है. भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने का भरोसा दिलाया. कहा, सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.