उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में बीती रात धान के खेत में संदिग्ध हालत में मिली 15 वर्षीय लड़की की लाश, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले कम होने का नहीं ले रहे हैं. हाथरस, बलरामपुर, प्रतापगढ़ से सामने आए मामलो के बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है. बावजूद इसके सूबे की सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी कमी मानने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी ताजा मामला यूपी के बाराबंकी से सामने आया है. जहां पुलिस को एक धान के खेत में 15 वर्षीय लड़की की लाश संदिग्ध हालत में मिली है.
लखनऊ, 15 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक मामले कम होने का नहीं ले रहे हैं. हाथरस (Hathras), बलरामपुर (Balrampur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से सामने आए मामलो के बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है. बावजूद इसके सूबे की सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी कमी मानने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी ताजा मामला यूपी के बाराबंकी (Barabanki) से सामने आया है. जहां पुलिस को एक धान के खेत में 15 वर्षीय लड़की की लाश संदिग्ध हालत में मिली है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में कल रात धान के खेत में एक 15 वर्षीय लड़की की लाश मिली, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाराबंकी के SP ने बताया, "एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, मामला दर्ज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 'जहर' बेचने वाली महिलाएं अब बाटेंगी अमृत, जानें क्या है पूरा मामला
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले यूपी के प्रतापगढ़ जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक युवती कुएं में कूद गई थी. पीड़ित परिवार वाले शव को लेने तैयार नहीं था. लेकिन पुलिस के मनाने के बाद आखिरकार वह तैयार हुआ. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दी कुछ लोग उनकी बेटी को लगातार छेड़ते थे. जिससे वो काफी परेशान रहती थी. यही कारण है कि उसने परेशान होकर कुएं में कूदकर जान दे दी.