Rahul and Priyanka Gandhi Vadra To Meet Hathras Rape Victim's Family Today: राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़िता के परिवार से करेंगी मुलाकात? धारा 144 लागू
राहुल गांधी/ प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट- PTI )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस और बलरामपुर (Balrampur) में एक युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला अब तूल पकड़ लिया है. पूरे देश में इस वीभत्स घटना की नींदा हो रही है. सोशल साइड हो या फिर चौराहा. हर तरफ लोग अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है. विरोधी दल इसे मुद्दा बनाकर योगी सरकार पर जमकर हमला करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने (Priyanka Gandhi Vadra) ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधा है. हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती. ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है. जनता को जवाब चाहिए. वहीं खबर यह भी आ रही है कि राहुल गांधी और  प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें:- Gangrape in Balrampur: हाथरस घटना के बाद बलरामपुर में युवती के साथ गैंगरेप, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत.

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट:- 

बता दें कि डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि हाथरस की सीमाएं सील हैं. जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. हमें प्रियंका गांधी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एसआईटी आज पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेगी, मीडिया को अनुमति नहीं दी जाएगी.

ANI का ट्वीट:- 

इससे पहले बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं. परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?

बता दें कि कांग्रेस के अलावा, समाजवादी पार्टी, समेत अन्य दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. हाथरस के बाद बलरामपुर जिले में एक दलित युवती का गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. मंगलवार को बलरामपुर के गेसारी गांव में एक 22 वर्षीय दलित कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था. वहीं मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद देश में जमकर आक्रोश फैला हुआ है.