उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कुशीनगर, मोरारी बापू की 854वीं रामकथा में हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को पिछले पांच दिन से चल रहे मोरारी बापू की 854वीं रामकथा में शामिल होने के लिए कुशीनगर पहुंचे, वहां पर पहुचंने के बाद उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने मोरारी बापू का आशीर्वाद लेने के बाद लोगों को संबोधित करना शुरू किया. सीएम योगी अपने संबोधन में कहा बुद्ध की धरती पर मोरारी बापू का स्वागत करते हैं. उत्तर प्रदेश भारत का हृदयस्थल है. यह धर्म और अध्यात्म की धरती है. सीएम योगी अपने संबोधन में कहा, राम और कृष्ण की जन्म, लीला स्थली, बाबा विश्वनाथ और गंगा-यमुना की संगम स्थली है. यहां भगवान बुद्ध ने अंतिम समय व्यतीत किया.

सीएम योगी अपने संबोधन में कोरोना महामारी को लेकर भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा देश पिछले करीब 11 महीनों से संकट में है. हालांकि कोरोना अपने अंतिम चरण में है. लेकिन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. हम अंतिम चरण में कोराना की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस पर जल्द ही विजय प्राप्त कर लेंगे. यह भी पढ़े: UP का 71वां स्थापना दिवस: सीएम योगी ने नोएडा में करीब 706 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मोरारी बापू की रामकथा में इसे पहले भी सीएम योगी शामिल हो चुके हैं. बुधवार को सीएम योगी मोरारी बापू की 854वीं रामकथा में शामिल होने के बाद उन्होंने उनकी कथा भी सुनी. जिसके कुछ समय बाद वहां से रवाना हुए. कुशीनगर में चल रहे मोरारी बापू का बुधवार कोरामकथा का पांचवा दिन था. उनका यह रामकथा कुशीनगर में 23 जनवरी से चल रहा है. जो 31 जनवरी तक चलेगा.