Ayodhya Ram Mandir Construction: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ कल जाएंगे अयोध्या, राम मंदिर के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को अयोध्या जाएंगे. जहां वे राम मंदिर के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री कल दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का एक-एक कर जायजा लेंगे. अयोध्या में इस कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों से जारी है, इसके अलावा अन्य नगरों में इस उत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जाना है. भव्य शिलान्यास समारोह (Foundation Stone Laying Ceremony) के लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राम मंदिर के शिलान्यास के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कल यानी रविवार को फिर अयोध्या जाएंगे. जहां वे राम मंदिर के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री कल दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का एक-एक कर जायजा लेंगे. अयोध्या में इस कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों से जारी है, इसके अलावा अन्य नगरों में इस उत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, गोरखपुर और नैमिषारण्य में भी आगामी 4 और 5 अगस्त अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा और दिवाली मनाई जाएगी. बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह की जमीन रामलला को ट्रांसफर कर दी गई है,जबकि 67 एकड़ की जमीन को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हस्तांतरित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का लिया जायजा

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि 5 अगस्त को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर जारी सभी दिशा-निर्देशों का प्रशासन द्वारा पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस संकट को लेकर जारी प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा, जिसके अनुसार अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एक साथ एक जगह पर 5 लोगों से ज्यादा लोगों को जुटने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Share Now

\