Uttar Pradesh: वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शख्स पर बहू की पिटाई का केस दर्ज
पुलिस (Photo Credits: Twitter)

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 30 जून : अपनी विधवा बहू को सार्वजनिक रूप से पीटने के आरोप में एक 64 वर्षीय शख्स पर केस दर्ज किया गया है. बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र की सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को जंजीर से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि पुरुष महिला को मार रहा है, जबकि कुछ राहगीर खड़े होकर देख रहे हैं.

वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस हरकत में आई. बुजुर्ग पुरुष और महिला दोनों की पहचान कर ली गई है. बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ब्योरा देते हुए कहा, व्यक्ति की पहचान 64 वर्षीय हृदेश कुमार के रूप में हुई है और महिला उसकी विधवा बहू सरोज देवी (40) है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में युवती से मारपीट के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा, "जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि उनके और सरोज देवी के बीच संपत्ति आवंटन को लेकर विवाद पैदा हो गया था. इससे उनके बीच टकराव हुआ."