उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को पूरनपुर-खुटार हाईवे पर लखनऊ से पीलीभीत आ रही रोडवेज बस की एक पिकअप से आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. दर्जनों घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि एक रोडवेज बस लखनऊ से पीलीभीत आ रहीे थी

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पीलीभीत, 17 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को पूरनपुर-खुटार हाईवे पर लखनऊ से पीलीभीत आ रही रोडवेज बस की एक पिकअप से आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. दर्जनों घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि एक रोडवेज बस लखनऊ से पीलीभीत आ रहीे थी. उधर से पूरनपुर की तरफ एक पिकअप आ रही थी दोनों में टक्कर हो गई. जिससे बस खेत में पलट गई है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.

इसमें ज्यादातर लोग पीलीभीत के आसपास के लोग ही है. घायलों का अस्पताल चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- रोमियो स्क्वॉड लापता, मिशन शक्ति का भी यही होगा हश्र

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

Share Now

\