लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून-व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है. ताजा घटना बुलंदशहर (Bulandshahr) में घटी है, जहां एक होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी (Sudeeksha Bhati) को गुंडों की घिनौनी करतूत का खामियाजा जान गंवा कर चुकाना पड़ा है. अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की मौत को लेकर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने आज सुबह ट्वीट किया “बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय. बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है.” तीन नर्सों से छेड़खानी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
A teenager student of Babson College in #Massachusetts, #US, was killed in a road accident in #UttarPradesh.
The victim, Sudeeksha Bhaati, was in India for vacations & was supposed to return to the US on August 20. The 19-year-old was on her way to #Bulandshahr on a two-wheeler. pic.twitter.com/QwZbYRpSSU
— IANS Tweets (@ians_india) August 11, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के बाबसन कॉलेज (Babson College) में पढ़ने वाली सुदीक्षा भाटी बुलंदशहर अपने घर वेकेशन में आई थी. घटना वाले दिन छात्रा चाचा के साथ बाइक पर मामा के घर जा रही थी, इस बीच रास्ते में कुछ गुंडों ने कथित तौर पर सुदीक्षा का पीछा किया और भद्दे कमेंट किए. जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हुई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलंदशहर से औरांगबाद रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार कुछ शोहदो ने सुदीक्षा भाटी की बाइक का पीछा किया और छात्रा पर कमेंट करने लगे. इस दौरान वो स्टंट भी कर रहे थे. कुछ दूर जाकर उन्होंने अपनी बाइक को अचानक रोक दिया. जिसके बाद सुदीक्षा की बाइक उनकी सवार से टकरा गई. इस हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा 20 अगस्त को ही वापस अमेरिका लौटने वाली थी.