UP Budget 2019: योगी सरकार दे सकती है ये 3 बड़ी सौगातें, किसान और बेटियों के आएंगे अच्छे दिन

योगी सरकार आज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है. खबरों की मानें तो इस बार का बजट करीब पौने पांच लाख करोड़ का होगा. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट में योगी सरकार कई बड़ी सौगात दे सकती है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली: योगी सरकार आज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है. खबरों की मानें तो इस बार का बजट करीब पौने पांच लाख करोड़ का होगा. पिछले साल योगी सरकार ने 4.28 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया था. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट में योगी सरकार कई बड़ी सौगात दे सकती है. विधानसभा में 11 बजे से उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल राज्य का बजट पेश करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का तीसरा बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया. इस सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. विपक्षी दलों ने सोमवार को बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी. वहीं, स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में सदन के संचालन में सभी से सहयोग की अपील की थी.

यह भी पढ़े- CM योगी आदित्यनाथ का बेबाक बयान, बोले- अच्छा हुआ आतंकी पकड़े गए, अगर वो UP में आते तो उन्हें सीमा पर ही निपटा देता

किसान होंगे खुश-

सूबे की में अधिक से अधिक लोकसभा सीटो को जितने के लिए किसानों को खुश करना जरुरी है. जिसके मद्देनजर योगी सरकार अपने बजट में सबसे ज्यादा फोकस किसानों पर ही करेगी. इसके तहत किसानों को किराए पर कृषि यंत्र देने, गन्ना और आलू का भुगतान आदि के लिए बजट में विशेष व्यवस्था होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं किसान कर्जमाफी को लेकर किसी पैकेज की उम्मीद कम ही है. इस बजट में सबसे ज्यादा जोर किसान को तकनीक से जोड़ने पर हो सकता है. साथ ही किसानों को खेती के लिए अनुदान की भी घोषणा हो सकती है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी गति-

योगी सरकार अपने बजट में कृषि के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्थान इन्फ्रास्ट्रक्चर को दे सकती है. राज्य को विकास के नए आयामों पर पहुचाने के लिए कई योजनाओं के लिए पैसे आवंटित किए जाएंगे. राज्य में एक्सप्रेस-वे, जेवर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट व मेट्रो के निर्माण को खास तवज्जो दी जाएगी. केंद्र के तर्ज पर ही योगी सरकार का विकास की परियोजनाओं पर फोकस बरकरार रहेगा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कारीडोर के लिए आवश्यक बजट इंतजाम किए जाने के संकेत हैं. वहीं वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, कानपुर व आगरा से जुड़े मेट्रो प्रोजेक्ट को भी बजट में पैसे मिल सकते है.

बेटियों पर होगा फोकस-

कुंभ-वर्ष में पेश हो रहे बजट में प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा और उन्नति के मार्ग पर मजबूती देने के लिए बजट का बड़ा हिस्सा मिल सकता है. बेटियों के लिए योगी सरकार कन्या शिशु मंगल योजना की शुरुआत कर सकती है. वहीं बजट भाषण में भाग्यलक्ष्मी योजना को लेकर भी कुछ ऐलान संभव है. साथ ही प्रत्येक गरीब परिवार को बेटियों की शिक्षा के लिए अनुदान देने का भी ऐलान संभव है.

Share Now

\