Uttar Pradesh: बागपत में दिनदहाड़े प्रेमी ने चाकू मारकर लड़की की हत्या की, किया आत्मसमर्पण
बागपत में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वारदात में इस्तेमाल चाकू को पकड़ कर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बागपत, 25 फरवरी : बागपत में दिनदहाड़े एक प्रेमी ने लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वारदात में इस्तेमाल चाकू को पकड़ कर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बागपत थाने के उपनिरीक्षक ने बताया कि 20 वर्षीय दीपा का रिंकू के साथ प्रेम प्रसंग था. रिंकू दीपा से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे.
बागपत स्थित एक इंटर कॉलेज में चपरासी का काम करने वाली पीड़िता के पिता नैन सिंह ने कहा कि दो दिन पहले यह शख्स अपने परिवार के साथ मेरी बेटी की शादी का हाथ मांगने आया था. हम इसके लिए तैयार नहीं थे. वह पढ़ रही थी. उसने शादी नहीं करने पर दीपा को जान से मारने की धमकी दी थी. यह भी पढ़ें : Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने वकील से शुक्रवार तक दलीलें पूरी करने को कहा
गुरुवार को दीपा बाजार से घर लौट रही थी तभी गुरुद्वारा गली के पास रिंकू ने उस पर हमला कर दिया. रिंकू ने पीड़िता के गले और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू मार दिया और फरार हो गया. लोग घायल लड़की को पास के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी बीच रिंकू ने बागपत थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.