उत्तर प्रदेश: पूर्व PM और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर बीजेपी देगी करोड़ो की सौगात
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है.....
लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 23 दिसंबर को गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. वह साथ ही शहर के विकास के लिए करीब 325 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं.
इस बारे में क्षेत्र के सांसद और राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह (Satya Pal Singh) ने बताया की पतला गांव के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम को शहर के इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके में उत्तराखंड (Uttarakhand) कैथिक मेले में हिस्सा लेंगे. सत्यपाल सिंह पतला गांव में पहुंचकर जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने किसान दिवस पर किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति का अनावरण करने का कार्यक्रम रखा. साथ ही किसानों के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया.
प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन (Chandramohan) ने बताया कि इस बार 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. भाजपा ने इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: नवीन पटनायक ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टियों ने अर्थव्यवस्था को दिवालिया बना दिया
इस दिन लखनऊ (Lucknow) में विधानसभा के सामने सुबह नौ बजे किसान दिवस का कार्यक्रम रखा गया है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. पश्चिम क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान लखनऊ पहुंचेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन 23 दिसंबर को है.