UP Shocker: बिजनौर में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल
Bike rider woman dies (Photo Credit: IANS)

बिजनौर, 2 मई: यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई. जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों मां-बेटे एक बाइक पर सवार होकर गांव मिर्जापुर में जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान बताया जा रहा है कि स्योहारा रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. यह भी पढ़ें: Kerala: कोट्टायम जिले में पूर्व प्रेमी द्वारा ऑनलाइन उत्पीड़न किए जाने से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को चिंताजनक हालत में स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतका पहचान भगवानपुर रैनी गांव निवासी जयपाल सिंह पत्नी रेखा के रूप में हुई है. घायल की पहचान उनके बेटे रोहित के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसएचओ स्योहारा राजीव चौधरी ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. पुलिस फरार हुए ट्रक ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.