लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (Uttar Pradesh Assembly Session) शुरू होने में महज तीन दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव मिले है. स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने बताया कि विधानसभा का संक्षिप्त सत्र गुरुवार से शुरू होने वाला है और जिसके मद्देनजर सोमवार को 600 सचिवालय कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था.
विधानसभा स्पीकर दीक्षित ने कहा “कुल 600 कर्मचारियों में से केवल 20 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि बाकी 580 नेगेटिव मिले है. सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन में भेजा गया है.” ज्ञात हो कि दो सप्ताह की अवधि में उत्तर प्रदेश कैबिनेट में दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई. जिसके मद्देनजर विधानसभा सत्र में खास ऐहतियात बरती जा रही है. Coronavirus Outbreak in Uttar Pradesh: यूपी में 15 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित 2 कैबिनेट मंत्रियों ने तोड़ा दम
विधानसभा में बैठने की योजना के बारे में जानकारी देते हुए, स्पीकर ने कहा कि "विधायकों को उनके बीच एक सीट खाली छोड़कर बैठाया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि विधायकों के आवासों के पास कोविड-19 परीक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे उनका जल्दी कोरोना टेस्ट हो सके.
कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर विधानसभा भवन की लॉबी में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक लॉबी में 30 विधायकों को बैठाया जा सकता है. 403 सदस्यीय सदन में प्रवेश करने से पहले विधायकों की थर्मल स्कैनिंग होगी और यदि वह बिना मास्क के होंगे तो उन्हें मास्क दिया जाएगा. साथ ही एयर कंडीशनर केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेगा. साथ ही पूर्व विधायकों को सत्र के दौरान विधानभवन में नहीं आने की अपील की गई है.