Uttar Pradesh: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूल और कोचिंग सेंटर अब 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते कहर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्‍कूल अब 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कोचिंग संस्थान (Coaching Centres) भी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यलाय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया, 'प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए. कोचिंग सेंटर भी बंद रहें. इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं.' यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कोविड में बढ़ोतरी के चलते यूपी के धार्मिक स्थलों पर एक समय में केवल 5 लोगों को मिलेगा प्रवेश.

बता दें कि इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. अब इसे 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मई से शुरू होगी. हालांकि स्‍कूल बंद होने के फैसले से बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी में परेशानी आ सकती है. स्‍कूल अब केवल ऑनलाइन क्‍लासेज ही आयोजित कर सकते हैं.

यूपी सीएम ऑफिस का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. यहां कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में लंबे समय बाद कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि हुई है और शनिवार को आई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 48 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,76,739 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 9,085 पर पहुंच गई है.