यूपी: नागरिकता कानून के विरोध में AIMIM नेता एहतेशाम अली बाबर का भड़काऊ पोस्ट, मामला दर्ज
एहतेशाम अली बाबर एआईएमआईएम (Photo Credits ANI)

लखनऊ: फिरोजाबाद जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ( AIMIM) नेता एहतेशाम अली बाबर (Ehtsaham Ali Babar) पर नागकिरता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो को पोस्ट कर स्थानीय लोगों को भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उप-निरीक्षक ओमेंदर सिंह ने अली बाबर के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

उन्होंने कहा, "हमारे सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स ने मंगलवार रात हमें सूचना दी कि एहतेशाम ने एक वीडियो शूट किया है और स्थानीय निवासियों में बैर बढ़ाने तथा और हिंसा भड़काने के लिए फेसबुक पर लिए शेयर कर दिया." यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन जारी, कई स्थानों पर सड़कें जाम

मोहम्मदपुर गांव निवासी बाबर ने 2017 विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के टिकट पर टूंडला से चुनाव लड़ा था.मामला दर्ज होने के बाद से बाबर फरार हैं.