Agra Bus Hijack: मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बस हाईजैक कांड का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता, एक पुलिसकर्मी जख्मी
उत्तर प्रदेश के आगरा में सनसनी फैलानेवाले बस हाईजैक मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका एक साथ फरार होने में कामयाब रहा. बस हाईजैक कांड के मुख्य आरोपी बताए जाने वाले जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता के साथ आज तड़के पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सनसनी फैलानेवाले बस हाईजैक (Bus Hijack) मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta) को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका एक साथ फरार होने में कामयाब रहा. बस हाईजैक कांड के मुख्य आरोपी बताए जाने वाले जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता के साथ आज तड़के पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई. जिसमें गुप्ता और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी. फिलहाल आरोपी खतरे से बाहर है.
मिली जानकरी के मुताबिक थाना फतेहाबाद इलाके में एक चेक पोस्ट पर पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हुई. दरअसल अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो रहे प्रदीप गुप्ता को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुप्ता घायल हो गया. आगरा में यात्रियों से भरी बस का अपहरण, 12 घंटे बाद मिली
बताया जा रहा है कि बस मालिक और प्रदीप गुप्ता के बीच कुछ लेनदेन का विवाद था. जिस वजह से बस को यात्रियों सहित अगवा किया गया था. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है और बस पहले ही बरामद कर ली गई है. पुलिस को गुमराह करने के लिए बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी का षडयंत्र रचा. जिस पर शुरुआत में पुलिस ने भी भरोसा कर लिया.
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने 34 यात्रियों से भरी एक निजी स्लीपर बस का आगरा दक्षिण बाईपास अपहरण कर लिया. वारदात को मंगलवार रात मलपुरा थानाक्षेत्र में अंजाम दिया गया. बस हरियाणा के गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. अगवा किये जाने के 12 घंटे से ज्यादा समय बाद बस को इटावा जिले में एक ढाबे से बरामद कर लिया गया. बस के ड्राइवर, स्टाफ और यात्री सुरक्षित हैं.