जरा सी लापरवाही, पूरा परिवार हो गया तबाह, अयोध्या में रेलवे क्रॉसिंग पर हुई दिल दहला देने वाली घटना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अयोध्या, 7 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. ये चारों शनिवार को महाराजगंज थाने के मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग दुगार्पुर-रामपुरवा पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. शिमला में जंगली जानवर के हमले में पांच वर्षीय बालक की मौत

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना लखनऊ-वाराणसी मुख्य लाइन पर बिलहरीघाट और उल्नाभरी रेलवे स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग पर हुई. मृतकों की पहचान 38 वर्षीय रामचंद्र निषाद, उनकी पत्नी विमला (34) और उनके दो बच्चों विमल, 4 और गणेश, 2 के रूप में हुई है, जो सभी पास के रामपुर पुरवारी गांव के निवासी हैं.

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कहा, "शवों को पटरियों से हटा दिया गया है. यहां दुर्गापुर गांव के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है, जहां रामचंद्र निषाद ने अपने परिवार के साथ बाइक पर रेलवे पटरियों को पार करने की कोशिश की. तभी अचानक आई ट्रेन चार लोगों के परिवार को कुचलते हुए आगे निकल गई."