Uttar Pradesh: यमुना में बह गईं 4 बच्चियां, दो शव बरामद

यमुना नदी में डुबकी लगाने गई चार लड़कियां तेज धाराओं में बह गईं. इस हादसे में दो लड़कियों के लापता होने की खबर है लेकिन अन्य दो के शवों को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया है. मृतकों की पहचान कीर्ति और तनु के रूप में हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

औरैया (उत्तर प्रदेश), 16 जून : यमुना नदी (Yamuna River) में डुबकी लगाने गई चार लड़कियां तेज धाराओं में बह गईं. इस हादसे में दो लड़कियों के लापता होने की खबर है लेकिन अन्य दो के शवों को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया है. मृतकों की पहचान कीर्ति और तनु के रूप में हुई है. घटना मंगलवार को आयाना थाना क्षेत्र के फरिहा गांव की है. पांच लड़कियां नहाने के लिए गई थीं, तभी तेज धारा में फंस गईं.

लड़कियों में से एक, प्रियंका बाहर आने में कामयाब रही और उसने ग्रामीणों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और गोताखोर लाए. गोताखोरों ने दो लड़कियों के शव निकालने में कामयाबी हासिल की, लेकिन दो अन्य बह गई. यह भी पढ़ें : Ghaziabad: पुलिस ने वीडियो साझा करने के लिए ट्विटर, पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कियां गांव में सुरेश कुमार नाम के युवक की शादी से पहले के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं और मंगलवार शाम को वे नदी में चली गईं. अजीतमल थाना क्षेत्र के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि तलाशी अभी भी जारी है और निचले इलाकों के पुलिस थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Share Now

\