Uttar Pradesh: अलीगढ़ से लापता हुए आईटीआई स्टूडेंट के लिए 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से अपने खेत में गए 22 वर्षीय आईटीआई के स्टूडेंट सुरेंद्र पाल का कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है.
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 26 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले से अपने खेत में गए 22 वर्षीय आईटीआई के स्टूडेंट सुरेंद्र पाल का कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया है. अब उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी गई है. सुरेंद्र के परिवार को फोन पर मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी गई.
सुरेंद्र के चाचा श्योदन सिंह ने कहा कि उनका भतीजा सोमवार को बजहेरा गांव (Bajhera Village) में अपने खेत में गया हुआ था और तभी से वह लापता है. काफी खोजने पर भी वह नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे के फोन पर मंगलवार को एक मैसेज आया, जिसमें 20 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी गई." सुरेंद्र के परिवार ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में और 2 शहर कानपुर व वराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम को मिली मंजूरी
उन्होंने आगे कहा, मैसेज भेजने के बाद भेजने वाले ने अपना फोन तुरंत बंद कर दिया और तब से फोन बंद है. एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि फोन की आखिरी लोकेशन का पता हैदराबाद लगाया गया है. एसएसपी ने कहा, "टीमों का गठन किया गया है और लड़के को जल्द ही बचा लिया जाएगा."