Uttar Pradesh Horror: बरेली में 16 साल की लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने पिला दिया सैनिटाइजर; हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ युवकों ने 16 साल की एक लड़की को जबरन सैनिटाइजर पिला दिया गया. इससे लड़की की मौत हो गई.

Molestation. (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ युवकों ने 16 साल की एक लड़की को जबरन सैनिटाइजर पिला दिया गया. इससे लड़की की मौत हो गई. घटना से आहत लड़की के परिवार और रिश्तेदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मृतक लड़की के शव को सड़क पर रख दिया. घटना 27 जुलाई को उस समय घटी जब 11वीं कक्षा की छात्रा स्कूल से घर वापस जा रही थी. तभी एक आरोपी उदेश राठौड़ ने उसे रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. Uttar Pradesh: दहेज के लिए पति ने गर्भवती पत्नी को पीटा, बीच सड़क पर दिया तीन तलाक. 

जानकारी के मुताबिक, उदेश के साथ तीन युवक और मौजूद थे. जब छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे जबरन सैनिटाइजर पीने के लिए मजबूर किया गया. जब पीड़िता के भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

जबरन सेनिटाइजर खिलाए जाने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी भाटी ने कहा, ''पोस्टमॉर्टम में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी.'' मामले में आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस की चार टीमों को इलाके में तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\