नोएडा के बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, किया गया था एंटीजन टेस्ट

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में इस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा के बाल सुधार गृह में 13 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बाल सुधार गृह में कुल 163 बच्चे हैं. जिसमें से 13 बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी बच्चों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. जिसके बाद सबको आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं जानकारी के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बाल सुधार गृह में कुछ दिनों पहले दो अन्य बच्चे बाहर से आए थे. माना जा रहा है उस कारण वायरस फैला हो.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में इस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा के बाल सुधार गृह में 13 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बाल सुधार गृह में कुल 163 बच्चे हैं. जिसमें से 13 बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी बच्चों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. जिसके बाद सबको आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं जानकारी के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बाल सुधार गृह में कुछ दिनों पहले दो अन्य बच्चे बाहर से आए थे. माना जा रहा है उस कारण वायरस फैला हो.

फिलहाल आरटी-पीसीआर जांच आने के बाद सभी बच्चों को अलग-अलग जगहों पर रखा गया है. मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा कि नोएडा के फेज-2 स्थित बाल सुधार गृह में 13 बच्चों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. बता दें कि शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए. जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है. यह भी पढ़ें:- देश में कोरोना के 6.48 लाख से ज्यादा मामले, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22,771 नए केस आए सामने.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 772 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 7,627 है.वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 18,154 और अब तक कुल 773 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. प्रदेश का रिकवरी रेट अभी 68.36% है.

Share Now

\