Zika Virus in UP: कानपुर में जीका वायरस का कहर, आज 10 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 89 हुई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है. रविवार को भी कानपुर शहर (Kanpur City) में जीका के 10 और मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है.

फॉगिंग (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है. रविवार को भी कानपुर शहर (Kanpur City) में जीका के 10 और मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की वायरोलॉजी लैब और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में किए गए परीक्षणों से 10 नए मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों में कानपुर शहर इस घातक वायरस के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है. Zika Virus: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार भी सतर्क

कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह (Dr Nepal Singh) ने बताया कि 10 लोगों की जीका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, सूबे में जीका वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अधिक सतर्क रहने को कहा है. इसके लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की स्थापना की है. इस कमांड सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों की टीम तैनात की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सभी संक्रमित मरीजों की लगातार निगरानी करने को कहा है.

उधर, यूपी के दूसरे जिलों में भी जीका का खतरा मंडरा रहा है. कानपुर जिले के बाद अब कन्नौज जिले में भी जीका वायरस का एक पुष्ट मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कन्नौज में एक 45 वर्षीय व्यक्ति में वायरस पाया गया. दरअसल पीड़ित व्यक्ति कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कसमऊ गांव में गया था, जहां से वह वायरस के संपर्क में आया.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है. जीका एक मच्छर जनित वायरस है जो संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है, जो दिन में काटता है. इस रोग के लक्षण हल्का बुखार, रैशेज, कंजक्टिवाइटिस, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और सिरदर्द होना है.

Share Now

\