नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक निवास पर किया. वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं और इस यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल वेंस से गर्मजोशी से मुलाकात की, बल्कि उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल से भी स्नेहपूर्वक भेंट की. वेंस परिवार के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था और उनके बच्चों की पारंपरिक भारतीय पोशाक में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
व्यापार समझौते में सकारात्मक संकेत
इस मुलाकात का प्रमुख विषय भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और टैरिफ मुद्दे रहे, जो पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित रिसिप्रोकल टैरिफ नीति को जुलाई तक रोक दिया गया है, जिससे व्यापार वार्ता को गति मिली है.
जेडी वेंस से मिले पीएम मोदी
PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/9U3UQcMPU1
— ANI (@ANI) April 21, 2025
दोनों नेताओं ने टैरिफ वार्ता में हो रही प्रगति का स्वागत किया और भरोसा जताया कि आने वाले महीनों में एक संतुलित और परस्पर लाभकारी समझौता सामने आएगा.
रक्षा, क्वाड और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा
पीएम मोदी और वेंस के बीच रक्षा सहयोग, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में क्वाड की भूमिका, और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने एकजुट होकर वैश्विक शांति, स्थिरता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई.
वेंस परिवार ने किए अक्षरधाम मंदिर दर्शन
राजनीतिक व्यस्तताओं के बीच वेंस परिवार ने दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंदिर दर्शन के बाद वेंस ने कहा, "मेरे बच्चों को यहां का अनुभव बहुत अच्छा लगा. यह एक अद्भुत स्थान है जहां संस्कृति और शांति का अद्वितीय मेल है."
यह दौरा राष्ट्रपति ट्रंप की आगामी भारत यात्रा की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. जेडी वेंस की यह यात्रा यह संकेत देती है कि अमेरिका और भारत दोनों ही व्यापारिक साझेदारी, रणनीतिक सहयोग, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.













QuickLY