G20 Summit 2023: इस दिन दिल्ली आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, भारत यात्रा का कर रहे बेसब्री से इंतजार
भारत में इस सप्ताह आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) खासा उत्साहित हैं.
नई दिल्ली: भारत में इस सप्ताह आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) खासा उत्साहित हैं. इसी सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी भारत यात्रा का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. G20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा से लेकर स्वाद तक... ऐसी हैं तैयारियां.
कब भारत पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ?
गौरतलब हो, G20 समूह की अध्यक्षता इस वर्ष भारत के पास है और इसी सप्ताह नौ व दस सितंबर को इस समूह का शिखर सम्मेलन भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शिखर सम्मेलन से पहले ही सात सितंबर को भारत दौरे पर पहुंचेंगे. आठ सितंबर को वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद नौ और दस सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा ?
भारत दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत न पहुंचने की औपचारिक घोषणा हो चुकी है. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी भारत नहीं आने की चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा है कि जो बाइडन ने कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं.
G20 शिखर सम्मेलन में ये लीडर्स होंगे शामिल
ऐसे में कहा जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आएंगे. नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा समेत अन्य नेता शामिल होंगे.