UPHESC Recruitment 2021: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने का एक और मौका, पढ़ें डिटेल्स
UPHESC ने एक बार फिर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अब UPHESC भर्ती के लिए 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत अलग-अलग 47 विषयों में 2003 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जानी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर (UPHESC Recruitment 2021) भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने एक बार और सुनहरा मौका दिया है. UPHESC ने एक बार फिर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अब UPHESC भर्ती के लिए 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत अलग-अलग 47 विषयों में 2003 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जानी है. इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 13 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. UP Govt Jobs: योगी सरकार की बड़ी घोषणा, एक लाख युवाओं को जल्द ही मिलेगी सरकारी नौकरी, दिसंबर से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया.
UPHESC की सचिव वंदना त्रिपाठी ने कहा, "आयोग ने उम्मीदवारों के अनुरोध पर 1 जुलाई (गुरुवार) से अपनी वेबसाइट फिर से खोल दी है." "उम्मीदवार अब 1 से 7 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. फॉर्म को फाइनल रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तय की गई है. उम्मीदवार जो पहले यह फॉर्म जमा कर चुके हैं और अब आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे 8 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं.
UPHESC सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस अवसर के बाद आयोग इस भर्ती परीक्षा के संबंध में ऑनलाइन त्रुटियों और उम्मीदवारों की समस्याओं से संबंधित किसी भी आवेदन या अनुरोध पर विचार नहीं करेगा.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री और नेट/स्लेट/सेट उत्तीर्ण होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 06 नवंबर, 14 नवंबर, 26 नवंबर और 12 दिसंबर को कराई जाएगी.