उपेंद्र कुशवाहा NDA की बैठक में नहीं लेंगे भाग, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
कुशवाहा ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजग ने उनकी पार्टी को जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है वह सम्मानजनक नहीं है
रालोसपा प्रमुख और केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) एनडीए (NDA )में सीट बंटवारे में अहमियत न मिलने से नाराज चल रहे हैं. दोनों दलों के बीच खटास बढ़ती जा रही है. इसका असर अब साफ नजर आने लगा है. वहीं खबरों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा एनडीए सहयोगियों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. सूत्रों की माने तो कुशवाहा इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) से मुलाकात कर बीजेपी की सरकार को झटका दे सकते हैं. कुशवाहा सोमवार करीब 2 बजे वो इस बात की घोषणा कर सकते हैं. अगर ऐसा कुछ फैसला लेते हैं तो इससे बिहार (Bihar) में राजनीतिक समीकरण बदलाव आ कसता है.
बता दें कि इस बड़ी नाराजगी की वजह लोकसभा चुनाव 2019 में उचित सीट न मिलने को कारण माना जा रहा है. बीजेपी रालोस्पा को दो से ज्यादा सीटों से ज्यादा नहीं देने के मूड में हैं. ऐसे में बीजेपी के संकेतों के बाद से कुशवाहा नाराज चल रहे हैं. अगर नाराज कुशवाहा पार्टी को एनडीए का साथ छोड़ते हैं तो उनके पास बिहार में लालू, कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने में दम नहीं
गौरतलब हो कि काराकाट के सांसद कुशवाहा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे को लेकर 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था. इससे पहले भी कुशवाहा ने इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की कोशिश की थी. जिसके बाद उनके और बीजेपी के बीच नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. कुशवाहा ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजग ने उनकी पार्टी को जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है वह सम्मानजनक नहीं है.