चलती कार में युवती से गैंगरेप, कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

एटा में एक युवती से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि चार युवकों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

चलती कार में युवती से गैंगरेप,  कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज
(Photo Credits: ANI)

एटा:  एटा में एक युवती से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि चार युवकों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली देहात के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि एक मई को बाजार आई थी. अपने घर वापस जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी, तो इसी दौरान उसके एक रिश्तेदार युवक कैलाश ने कार रोकी और घर छोड़ने की बात कही.

पीड़िता का कहना कि रिश्तेदार होने के कारण वह कार में बैठ गई. कार में पहले से चार आरोपी बैठे हुए थे. आरोपी गांव छोड़ने के बजाय थाना पिलुआ स्थित गांव सुन्ना नहर स्थित झाड़ियों में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया और जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

आरोप है कि पीड़िता कार्रवाई के लिए थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब युवती ने अदालत की शरण ली. अब अदालत के आदेश पर चार के बजाय पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.


संबंधित खबरें

Nagaland State Lottery Result Today 8 PM: नागालैंड स्टेट लॉटरी का 8 बजे का रिजल्ट घोषित, देखें आज के ड्रा में कौन बना करोड़पति

Ghibli Image रीपोस्ट करने पर IAS अधिकारी स्मिता सभरवाल के खिलाफ एक्शन, तेलंगाना पुलिस ने जारी किया नोटिस

Doctor Gives Cigarette To Child: ठंड ठीक करने के लिए डॉक्टर ने बच्चे को पिलाई सिगरेट! वायरल वीडियो पर जांच शुरू

Saas Damad Case: अलीगढ़ में साथ भागने वाले सास-दामाद गिरफ्तार, आज ही होनी थी राहुल और शिवानी की शादी

\