लखनऊ: गुजरात में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाए जाने के बाद देश की राजनीति गरमाई गई है. बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने नरेंद मोदी को वाराणसी से चुनाव जीताकर प्रधानमंत्री बनाया उन्हीं लोगों को गुजरात में अब निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच वाराणसी से ही खबर है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाए जाने से नाराज लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके खिलाफ पोस्टर लगाए है. जिसमें लिखा गया है 'गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो'.
पीएम मोदी के विरोध में लगाया गया यह पोस्टर यूपी-बिहार एकता मंच की तरफ से लगाए गए हैं. इस पोस्टर में गुजरात में उत्तर भारतियों को निशाना बनाए जाने को लेकर विरोध जताते हुए कहा गाय है कि गुजरात में उत्तर भारतियों के साथ जो हो रहा है वह गलत है.
Varanasi: UP Bihar Ekta Manch stages protest against attack on migrant workers in Gujarat. pic.twitter.com/Un4ud5m0Sd
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2018
वहीं आगे पोस्टर में आगे चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि 'बनारस में निवास कर रहे समस्त गुजरातियों और महाराष्ट्र के लोगों से अपील है कि एक सप्ताह के अंदर बनारस छोड़कर चले जाएं, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.' यह भी पढ़े: गुजरात हिंसा: MLA अल्पेश ठाकोर भड़काने के आरोपों पर रो पड़े, कहा- दोषी हूं तो सरकार जेल में डाल दें
गौरतलब हो कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमले हो रहें हैं. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके चलते गुजरात में अपने को असुरक्षित महसूस करने चलते सैकड़ों की संख्या में हर दिन उत्तर भारतीय अपने राज्य की तरह पलायन हो रहे हैं. यही वजह है कि हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक तीन सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और एक अनुमान के मुताबिक अब तक गुजरात से करीब 20 हजार लोग पलायन कर चुके है.