UP Unlock: 1 जून से यूपी के सिर्फ 14 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, 61 जिलों में आंशिक ढील का ऐलान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से कोविड-19 के एक्टिव मामलों में भारी गिरावट आई है.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से कोविड-19 के एक्टिव मामलों में भारी गिरावट आई है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश अब अनलॉक की तरफ अग्रसर है. योगी सरकार ने 1 जून से उत्तर प्रदेश के सिर्फ 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया है. UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए यानी 7 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. हालांकि, राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार होने पर प्रतिबंधों में आंशिक रूप से ढील दी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 600 से अधिक सक्रिय मामलों वाले 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. ये जिले हैं- लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर.

गाइडलाइंस के मुताबिक, बाकी 61 जिलों में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी. पूरे उत्तर प्रदेश में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा और सप्ताहांत में बंद लागू रहेगा. वहीं, निजी प्रतिष्ठानों को सीमित उपस्थिति के साथ कार्य करने की अनुमति होगी.

राज्य में कोचिंग सेंटर, शॉपिंग मॉल, जिम और स्विमिंग पोल बंद रहेंगे, साथ ही सभी शिक्षण केंद्र भी बंद रहेंगे. जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेस्टोरेंट्स को होम डिलीवरी की छूट होगी, लेकिन हाईवे पर सड़क किनारे बने भोजनालय खुल सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 140 और लोगों की मौत हो गई तथा 1908 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,346 हो गई है. इस अवधि में 6,713 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में कोविड-19 के 41,214 सक्रीय मरीज है.

Share Now

\