उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में एक युवती की निर्वस्त्र लाश मिलने बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के एक बार साफ हो गया कि सूबे अपराधियों के हौसले बुलंद है. युवती को मारने से पहले तेजाब डालकर जलाया गया है. मामला बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा का है. खबरों के मुताबिक लड़की की उम्र तकरीबन 20 साल के करीबन है और उसकी पहचान जाहिर न हो इलिए दरिंदो ने चेहरे पर तेजाब डाल दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम बना दिया गया. जो पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला है. इसलिए आशंका जाताया जा रहा है कि पहले लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद लड़की का गला दुपट्टे से दबाकर मार दिया गया. लड़की को कोई पहचान न पाए इसलिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया. लड़की का शव पहली बार स्थानीय लोगों ने देखा उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है.
Bahraich: Unidentified burnt body of a woman found under Murtiha police station limits, earlier today. SP Gaurav Grover says,"The body has been sent for postmortem. A Special Investigation team has been formed for identification of body & also for proper investigation of matter". pic.twitter.com/qBuNK0g9ai
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले बांदा जिले के एक गांव में मकर संक्रांति त्योहार मनाने आई एक चार साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला बुधवार को सामने आया था. आरोपी ने अपनी रिश्तेदारी में मकर संक्रांति का त्योहार करने आई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाने के एक गांव की बच्ची को बहला-फुसलाकर 22 वर्षीय युवक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.