Goods Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस बार सोनभद्र जिले में यह हादसा हुआ है. यहां कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 11 बजे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पास हुई

(Photo Credits Twitter)

Goods Train Derailed in Sonbhadra: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस बार सोनभद्र जिले में यह हादसा हुआ है. यहां कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 11 बजे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पास हुई, जब ट्रेन एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा पावर प्लांट जा रही थी. कृष्णशिला रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद इंजन सहित कोयले से भरे दो डिब्बे पटरी से उतर गए और पलट गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अनपरा पावर प्लांट के अधिकारियों ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी के कटाव को पटरी से उतरने का कारण बताया.

वहीं प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि ट्रैक रखरखाव में लापरवाही की वजह से यह घटना हुई. गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in Alwar: अलवर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरें, ट्रनों की आवाजाही बाधित, देखें वीडियो

यूपी में मालगाड़ी पटरी से उतरी:

यूपी में मालगाड़ी पटरी से उतरी:

वहीं ट्रेन को पटरी से बेटरी होने पर ट्रैक पर माल वाहक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. उस रूट से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को दूसरे रूट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.

Share Now

\