UP: मधुमक्खियों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, पति की मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती

यह घटना नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चांदन गांव की है. जानकारी के अनुसार, उदेश और उसकी पत्नी लक्ष्मी अपने खेत में गन्ना छील रहे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया.

बिजनौर 18 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले में मधुमक्खियों (Honey bee) के एक झुंड ने पति और पत्नी पर हमला कर दिया. जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति (पति) की मौत हो गई जबकि 40 वर्षीय उसकी पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चांदन गांव की है. जानकारी के अनुसार, उदेश और उसकी पत्नी लक्ष्मी अपने खेत में गन्ना छील रहे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. दंपति के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बिजनौर जिले में एक तेंदुए ने 42 वर्षीय महिला पर किया हमला, जिससे उसकी मौत हो गई

जिसके बाद इलाज के लिए दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उदेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि लक्ष्मी का इलाज चल रहा है. नगीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने शनिवार को बताया कि मधुमक्खियों के काटने से व्यक्ति गले और मुंह पर अधिक सूजन आ गया था, जिस वजह से वह सांस नहीं ले पा रहा था. इसी वजह से उसकी मौत हो गई. जबकि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.

Share Now

\