बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahar) में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सिरफिरे शख्स ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी पत्नी और बेटियों पर हथौड़े (Hammer) से हमला किया, जिसके चलते पत्नी और दो बेटियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक बेटी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना बुलंदशहर जिले के शिकारपुर देहात के माजरा आंबेडकर नगर की है, जहां एक सनकी शख्स ने हथौड़े से वार करके अपनी पत्नी और दो बेटियों को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मानसिक रूप से अस्थिर 60 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार रात पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से हमला किया. इस हमले में पत्नी और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: UP में अपराधियों के हौसले बुलंद, लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
देखें ट्वीट-
अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों के सर पर हथौड़े से प्रहार किया। पत्नी और 2 बेटियों की मौके पर मौत हो गई, तीसरी बेटी घायल है और अस्पताल में है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसे अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक था: SSP, बुलंदशहर pic.twitter.com/CUpUq9U2IR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया है. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि शख्स ने हत्या किस वजह से की फिलहाल इसका पता तो नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती तफ्तीश में पुलिस ने संदेह जताया है कि आरोपी को अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.