वाराणसी, 4 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. वाराणसी स्थित फूलपुर जिले के थाना प्रभारी दीपक राणावत ने बताया कि बुधवार को पीलीभीत निवासी कार सवार वाराणसी में पूजा करने के बाद जौनपुर जा रहे थे. करखियांव इलाके में अचानक इनकी गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Bihar Shocker: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाश ने महिला को मारी गोली, गिरते ही तड़प कर मौत, वीडियो CCTV में कैद
सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी मृतक दो परिवार के बताए जाते हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल का एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया के मंच एक्स पर लिखा कि जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है. उन्होने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.