UP Shocker: कन्नौज जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों ने मेथी समझकर खाई गांजे की सब्जी, हालत बिगड़ते ही अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज जिले के मियागंज में एक परिवार के छह सदस्यों ने मेथी समझकर गलती से गांजे की सब्जी (मारिजुआना) बनाकर खा लिया. सब्जी खाने के कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
UP Shocker: मेथी समझकर गांजे की सब्जी का सेवन करना एक ही परिवार के छह सदस्यों को इतना भारी पड़ गया कि ये सभी अस्पताल (Hospital) पहुंच गए. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित कन्नौज जिले (Kannauj district) के मियागंज (Miyaganj Village) में एक परिवार के छह सदस्यों (6 Members Of A Family) ने मेथी (Methi) समझकर गांजे की सब्जी (Ganja Sabzi) यानी मारिजुआना (Marijuana) बनाकर खा लिया. सब्जी खाने के कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गांजे के पत्ते (Marijuana Leaves) को मेथी बताते हुए नवल किशोर नाम के एक शख्स ने अपने दोस्त के बेटे नितेश को दिया था.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मियागंज गांव निवासी नवल किशोर (Naval Kishore) ने नितेश (Nitesh) को खरपतवार का एक पैकेट दिया और दावा किया कि यह मेथी है. नितेश पैकेट लेकर घर गया और अपनी भाभी को देते हुए उसकी सब्जी बनाने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: Coronavirus in Bihar: पटना में एक शादी से तैयार हुई कोरोना की चेन, दुल्हे की हुई मौत-करीब 100 संक्रमित
भाभी ने आलू डालकर उसकी सब्जी बनाई और परिवार के सभी सदस्यों ने वह सब्जी खाई. इसके कुछ समय बाद ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जब तक पड़ोसी उनकी मदद के लिए पहुंचते, उससे पहले ही पूरा परिवार बेहोश हो गया. आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश करने में जुट गई. जांच करने पर पुलिस को खाना पकाने के पैन के साथ खरपतवार के बचे हुए पैकेट पर सब्जी मिली. उन्होंने गांजे की पत्तियां देने वाले नवल किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. नवल किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने मजाक-मजाक में गांजे की पत्तियां नितेश को दी थीं. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती परिवार से सभी सदस्यों की सेहत में सुधार हो रहा है.