UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक कार चालक की लापरवाही के चलते मां और बेटे की मौत हो गई. मृतक मां और बेटे दिल्ली में रहते हैं. दोनों रविवार को हरिद्वार से गंगा स्नान करके रात में दिल्ली लौट रहे थे. इसी बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद जिले में रॉन्ग साइड से आ रही कार से स्कूटी की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार मां और बेटे हवा में उछलने के बाद दूर जा गिरे.
हादसे के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. क्योंकि महिला के साथ उसके बेटे को दोनों को गंभीर चोटें आई थी. वहीं हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर एक स्कूटी पर सवार होकर मां और बेटे जा रहे हैं. इसी बीच सामने से रांग साइड आ रही कार से स्कूटी की टक्कर हो गई. यह भी पढ़े: UP Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस की दूध के टैंकर से टक्कर, 18 की मौत, कई जख्मी, घटना पर CM योगी ने जताया दुख
यूपी में भीषण सड़क हादसा:
उत्तर प्रदेश : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद जिले में रॉन्ग साइड दौड़ रही कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। मां–बेटा हरिद्वार से गंगा स्नान करके दिल्ली लौट रहे थे। pic.twitter.com/uAifxN88GO
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 22, 2024
मृतक लड़के की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. वह इकलौत बेटा है. लड़के के पिता उसकी मां से अलग से रहते हैं. बेटा मां के साथ ही रह रहा था. हादसे के बाद लड़के के मामा को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे. जहां पर बहन और भांजे के मौत के बारे में उन्हें सूचना मिली. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने कार को बरामद करने के बाद कार चालक को गिरफ्तार किया है.