Fake News से निपटने के लिए UP पुलिस ने लिया 'नवाजुद्दीन' का सहारा, ट्विटर पर लिखा 'अपुन इधरिच है'
उत्तर प्रदेश पुलिस फेक न्यूज को लेकर एक ट्विट किया है. जिस ट्विटर में उसने लिखा है कि उसने चर्चित 'सेक्रेड गेम्स' की इस तस्वीर में हैशटैग अनसेक्रेड गेम्स लिखा गया है साथ ही तस्वीर में लिखा है कि जब फेक न्यूज का ये खेल खत्म नहीं होगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अच्छे कामों या फिर अपराधियों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन उसका एक ट्विटर अब सुर्खियों में बना हुआ है. दरसअल उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर एक ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उसने लिखा है कि उसने चर्चित 'सैक्रेड गेम्स' की इस तस्वीर में हैशटैग अनसेक्रेड गेम्स लिखा गया है. साथ ही तस्वीर में लिखा है जब फेक न्यूज का ये खेल खत्म नहीं होगा. ट्विटर के साथ फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फोटों भी दिखाई दे रहा है .
इसके बाद पोस्ट में मुंबईया भाषा में लिखा है, 'अपुन इधरिच है.. उत्तर प्रदेश पुलिस का फेक न्यूज के खिलाफ चलाया गया मुहिम को लेकर लोगों का अजीबों गरीब प्रतिक्रिया आ रही है.
इस ट्वीट को लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने का कहना है कि ट्वीट पर दिए गए कैप्शन "जस्ट किल इट" को जिस तरह से समझा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है, जस्ट किल इट के साथ फेक न्यूज भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि फर्जी खबर को किल करो इसलिए इसका मतलब गलत नहीं निकाला जाय.