Holi And Jumma Namaz: यूपी पुलिस ने ली राहत की सांस! संभल में होली सेलिब्रेट करने के बाद मुस्लिम समाज ने पढ़ी जुमे की नमाज (Watch Video)
होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दोनों समुदाय में टकराव की स्थिति बनी हुई थी. प्रदेश में दो समुदय के लोग आपस में ना टकराये यूपी पुलिस की सुरक्षा के बीच दोपहर करीब दो बजे तक लोगों ने होली खेली और इसके बाद 2:30 बजे लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की गई.

Holi And Jumma Namaz: होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दोनों समुदाय में टकराव की स्थिति बनी हुई थी. प्रदेश में दो समुदय के लोग आपस में ना टकराये यूपी पुलिस की सुरक्षा के बीच दोपहर करीब दो बजे तक लोगों ने होली खेली और इसके बाद 2:30 बजे लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की गई. होली और जुमा की नमाज सम्पन्न होने के बाद यूपी पुलिस के लिए ने राहत की सांस ली हैं .
2:30 बजे अदा की गई नमाज
पुलिस की सुरक्षा के बीच 2:30 बजे रमजान महीने के दूसरे जुम्मे पर संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की गई. इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर जा रहे थे. यह भी पढ़े: UP Police on Holi: होली त्योहार को लेकर एक्शन में यूपी पुलिस, नई परंपरा की इजाजत नहीं, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी, यहां पढ़ें निर्देश की प्रमुख बातें
संभल की शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करते लोग
शासन के निर्देशों के अनुसार शांति बनी रही
संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम पूरी तरह से तैयार थे और शासन ने भी निर्देश दिया था कि कोई नई परंपरा शुरू न हो और पुरानी परंपरा बंद न हो. इस संदर्भ में, सभी जानते थे कि किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सभी कार्यक्रम स्वतंत्रता, सहयोग और शांति के साथ आयोजित हुए. सभी का सहयोग और सद्भाव है. उन्होंने आगे कहा, "शहर में जो भी जुलूस निकाले जा रहे थे, वे बॉक्स फॉर्मेट में निकाले गए और सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ, नमाज भी सकुशलता से हुई है,
जिले के एसपी बिश्नोई ने भी ली राहत की सांस
संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी. नमाज शांतिपूर्वक हो रही है. पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है. ड्रोन से भी निगरानी की गई। बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया और सभी ने सहयोग किया.
CO अनुज चौधरी का बयान
मुस्लिम समाज द्वारा नमाज अदा करने से पहले संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने भी बयान देते हुए कहा, "सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. इस प्रकार, होली और जुमा की नमाज एक साथ पड़ने के बावजूद संभल में शांति और सद्भाव कायम रहा, और प्रशासन की तैयारियों और पुलिस की सख्ती से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
संभल संवेदनशील जिलों में
संभल यूपी के संवेदनशील जिलों में से एक है, 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही संभल चर्चाओं में है. हिंसा के बाद से संभल में 68 धार्मिक स्थलों और 19 कुओं की तलाश भी हो रही है.