UP Police Constable Result 2024 OUT: खुशखबरी! जारी हुआ यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, uppbpb.gov.in पर ऐसे करें परिणाम चेक
त्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती का परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतेजार की घडी ख़त्म हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी (UPPBPB Result) कर दिया गया है.
UP Police Constable Result 2024 OUT: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती का परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतेजार की घडी ख़त्म हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी (UPPBPB Result) कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से ट्वीट कर जानकारी भी दी गई है. लिखा गया गया कि अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. यह भी पढ़े: UP Police Constable Result 2024: इंतजार की घड़ी ख़त्म, जल्द जारी होने जा रहा है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम, uppbpb.gov.in पर ऐसे देखें रिजल्ट
ऐसे करें परिणाम चेक:
- सबसे पहले UP Police Constable Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का PDF आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे डेस्कटॉप पर सेव करें.
- सर्च बॉक्स में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आप सफल माने जाएंगे
दो पाली में आयोजित हुई थी परीक्षा:
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण की परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त और 25 अगस्त को थी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 अगस्त और 31 अगस्त को निर्धारित थी. परीक्षा 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर थी, परीक्षा के लिए कुल 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था.