UP: आगरा में ट्रैक्टर चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी फूंकी

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई. आक्रोशित लोगों ने ताजगंज की तोरा चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई. आक्रोशित लोगों ने ताजगंज की तोरा चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने चौकी पर मौजूद एक कांस्टेबल से मारपीट की और वहां से गुजरते निबोहरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी को वर्दी में देखकर निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि इसमें घायल हुए दो सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने चौकी में रखा वायरलेस और लैपटॉप भी लूट लिया है तथा विवेचना को रखे कागजातों में आग लगा दी. मौके पर आईजी, एसएसपी और एसपी सिटी पहुंच चुके हैं. घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट की है. ग्रामीणों ने दावा किया कि ताजगंज के करबना निवासी पवन अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बालू लेकर आ रहा था. उनका आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सामने खड़ी पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज दौड़ा दी. ग्रामीणों का कहना है कि इससे ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर कुछ दूर जाने के बाद सड़क किनारे नाले में जा गिरी जिससे इसके नीचे दबकर पवन की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर गांव करबना के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गये और पुलिसकर्मियों से भिड़ एवं पथराव किया. पुलिस के अनुसार लोगों ने चौकी में आग लगा दी और बाहर खड़ी गाड़यां भी फूंक दी. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर महेश कुमार तीन थानों के बल के साथ मौके पर पहुंचे. आधे घण्टे बाद बवाल शांत किया जा सका. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: बस के ट्रक से टकराने पर चार प्रवासी मजदूरों तथा चालक की मौत, 22 घायल

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों के गुस्से को शांत किया लेकिन मृतक के गांव के रहने वाले लोगों ने पुलिस चौकी तोरा पर तोडफ़ोड़ और आगजनी की. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है. उन्होंने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी पी एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास होगा कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए. अभी फिलहाल मौके पर शांति है. जो भी घटनाक्रम हुआ है उसकी तह तक जाने का प्रयास करेंगे और उन लोगों को चिन्हित करेंगे जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\