उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर पुलिस ने जब्त किया 30 किलोग्राम चरस, 3 गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुजफ्फरनगर, 17 सितंबर: मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने क्षेत्र के बुढ़ाना शहर से तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी (Drug Smuggling) रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों की पहचान जहीर, साजन शर्मा के तौर पर हुई है, दोनों बिहार के मूल निवासी हैं. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान बुढ़ाना निवासी इस्लाम के रूप में हुई है. उन्हें मंगलवार / बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 30.5 किलोग्राम चरस, सात लाख रुपये जब्त किए गए थे.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोका और उनके पास से ड्रग्स जब्त किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ड्रग्स की सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय ने CM योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

इसकी तस्करी नेपाल से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में की जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.