UP: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से मिली सांसद के बेटे की पिस्टल

केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई.

Representative Image | Photo: PTI

लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के लखनऊ स्थित घर पर युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई. विनय, कौशल किशोर के विकास किशोर बेटे का दोस्त था. पुलिस ने मौके से सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है. पिस्टल सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. Bihar: आरा के अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की डिलवरी के लिए पहुंचे शख्स को बदमाश ने मारी गोली; Video.

DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने बताया, विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर चोट का निशान भी मिला है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

बेटा मौके पर मौजूद नहीं था

कौशल किशोर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया, मुझे घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पुलिस अपना काम करेगी. घटना के वक्त मौके पर बेटा मौजूद नहीं था. उसकी पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

विवादों से बेटे का पुराना नाता

कौशल किशोर के बेटे आयुष पहले भी विवादों में रहे हैं. उनपर खुद पर गोली चलवाने का आरोप भी लग चुका है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि किसी को फसाने के लिए आयुष ने अपने साले से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी. इससे पहले बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को कोर्ट से सांसद ने अगवा करवा लिया. हालांकि, कौशल किशोर ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि अंकिता उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है.

Share Now

\