UP: मथुरा आर्मी कैंटीन में धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है.
मथुरा, 25 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि चार दिसंबर को कैप्टन पंकज यादव, जो वन कोर मथुरा में पोस्टेड हैं, ने एक तहरीर दिया था. इसमें बताया कि कैंटीन के कर्मचारी नायक दीपक ने लगभग एक करोड़ 88 लाख रुपये का गबन किया है. उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें कई टीमें लगीं. तुरंत 17 लाख रुपये अकाउंट में फ्रीज कराए गए थे, जो उस कर्मचारी ने ट्रांसफर किए थे. मुख्य आरोपी की पत्नी, भतीजा माता-पिता भी इस घटना में शामिल थे. सबको गिरफ्तार कर लिया गया था. आज मुख्य अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया गया है. उससे एक करोड़ 66 लाख 62 हजार 100 रुपया बरामद किया गया. 17 लाख पहले ही फ्रीज कराए गए थे. इस प्रकार शत प्रतिशत बरामदगी हो गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उच्च अधिकारियों से रिवॉर्ड कराने के लिए भेजा जा रहा है. यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी: वाहन फिसलने से 4 लोगों की मौत, 223 सड़कें बंद, अटल टनल के पास सैकड़ों पर्यटक फंसे
ज्ञात हो कि चार दिसंबर को कैप्टन पंकज यादव ने थाना सदर बाजार पुलिस को तहरीर दी कि सैन्य कैंटीन में कार्यरत नायक दीपक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आर्मी कैंटीन के 1 करोड 83 लाख 44 हजार 589 रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. नायक दीपक कुमार ने धोखाधड़ी कर रुपये अपने व पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके खाते को फ्रीज कराया. लेकिन उसमें सिर्फ 17 लाख रुपये ही थे. पुलिस ने तहकीकात व कार्रवाई करते हुए दीपक के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन नायक दीपक फरार था. मंगलवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.