
Mukhtar Ansari (Photo Credit : Twitter)
बांदा (यूपी), 7 मार्च : बांदा पुलिस ने मंगलवार को बांदा जिले में रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमद के घरों को ढहा दिया. दोनों बांदा जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते पाए गए थे.
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई है. यह भी पढ़ें : Odisha Fire Breaks: पटाखा बनाने की अवैध फैक्टरी में विस्फोट: मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों घरों से दोनाली बंदूकें, कारतूस और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को गिराए गए मकान अवैध निर्माण थे.